100+ Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में
Best Motivational Quotes in Hindi
लाइफ में कठिनाई आए तो
उदास मत होना,
बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल
अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं..
नजर को बदलो नज़ारे बदल जाएंगे..!! 🖤
सफल होने के सात भेद.!
1. घड़ी ने कहा हर मिनट कीमती है,
2. शीशे ने कहा कुछ करने से पहले अपने अंदर झांक लो,
3. खिड़की ने कहा दुनिया देखो,
4. कैलेंडर ने कहा अप टू डेट रहो,
5. दरवाजे ने कहा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा जोर लगाओ,
6. पंखे ने कहा ठंडे रहो,
7. छात ने कहा ऊंचे उद्देश्य रखो।
#Success_Your_Goal
जिंदगी स्टॉक मार्केट की तरह है
• जिम्मेदार लोग और की तरह अपना वक्त बरबाद नहीं करते...!
आपकों कोई नहीं समझेगा
यहां अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी...!
छोटी छोटी खुशियां में
खुश रहना सिखो 😊
"दूसरों को दोष देने
के बजाय खुद को
समझने पर ध्यान दें।
क्रोध, गुस्सा, नफरत
ये सब Slow poison हैं...
इन्हें पीते हम खुद हैं और सोचते हैं
मरेगा कोई दूसरा!
ये तो नामुमकिन है
इससे अच्छा है खुशी, प्यार...
पियें और पिलायें।
'बदलना' तय है !
हर चीज़ का.. इस संसार में...!
बस कर्म अच्छे करें..💫
किसी का जीवन बदलेगा
किसी का 'दिल' बदलेगा,
तो.. किसी के 'दिन' बदलेंगे...!
😇 सदा मुस्कुराते रहिये😇
समस्याएं इतनी ताक़तवर नहीं
हो सकती जितना हम इन्हें मान लेते हैं,
कभी सुना है कि
" 'अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो "
आज से मेहनत दुगुनी...!! ❤️
विश्वास, खुद पर रखो तो
ताकत बन जाता है,
दूसरे पर रखो तो कमजोरी
बन जाता है।
समय के पास इतना समय नहीं कि आपको दोबारा समय दे सके..!!
#Success_Your_Goal
ये दुख ये दर्द
ये सब तेरे अंदर है
तू अपने बनाए इस पिजरे से बाहर निकल के देख
तू अपने आप में एक सिकंदर है
मुझे आज किसी और से नहीं
बल्कि अपने बीते हुए
कल से बेहतर बनना हैं !
जब ज्याद अपनों से
रिश्ते टूटने लगे
तो समझ लेना
कामयाबी इंतजार कर रही है।
कामयाबी के सफर में मुश्किलें आयेंगी ही . परेशानियां दिखाकर तुमको तो डराएंगी ही . चलते रहना की कदम रुकने ना पाए . अरे मंजिल तो मंजिल ही है एक दिन आयेगी ही .. !! ...
श्रीफ बच्चन के महमान हूत
कि तू थोड़ा सा सब्र कर ले
इम्तिहान जारी है,
एक दिन वह भी आएगा
कि वक्त कहेगा,
चल अब तेरी बारी है।
मेहनत अब दिन रात होगी...!
लोगो से कम किताबों से
जायदा बात होगी..!!
एक कहावत है
आपने भी सुनी होगी
पैसा इंसान को बदल देता है
साहब पैसा इंसान को नहीं
बदलता....
जो इंसान
अपनी गलतियों के लिए
खुद से लड़ता है
उसे कोई भी नहीं हरा सकता।
शोर मत कर अभी गमों की रात है।
धज्जियां उड़ा देंगे बस कुछ
दिनों की बात है ।
लाख दलदल हो पांव जमाए रखिए,
हाथ खाली ही सही उपर उठाये रखिए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नहीं सकता,
बर्फ बनने तक हौसला बनाये रखिए।...🌺💫🔥
जिन्होंने तुम्हारे साथ बुरा क्या है
न उसके साथ अच्छा करो
न बुरा, बस दूर रहो।
दास्तां सुनाऊं और मजाक बन
जाऊं...
इससे अच्छा मुस्कुरा कर खामोश
हो जाऊं ।
"राह तो बड़ी सीधी है
मोड़ तो सारे मन के है" ❣️
दुनिया के 95% लोग
गर्दन के नीचे
वाले हिस्से से कामते हैं !
- Get link
- X
- Other Apps
Comments