चंद्रयान-3, भारत का चंद्रमा लैंडर और रोवर

Image
चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफ़लतापूर्वक पूरा हो गया है. Chandrayaan-3 Project Details: चंद्रयान-3 के साथ भारत ने एक बार फिर चांद की सतह पर पहुंचने की कोशिश शुरू की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (ISRO) के वैज्ञानिक 14 जुलाई 2023 की दोपहर खुशी से झूम उठे। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया। ISRO का पिछला मून मिशन 'चंद्रयान-2' आखिरी दौर में फेल हो गया था। चंद्रयान-3 को पिछली गलतियों से सबक लेकर डिजाइन किया गया है। चांद पर सफल लैंडिंग के साथ ही भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा। अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ही चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कर पाए हैं। ISRO ने चंद्रयान-3 को कई तरह के टेस्‍ट से गुजारा है ताकि चंद्रयान-2 जैसी चूक न होने पाए। चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट से जुड़ी हर बात 5 पॉइंट्स में समझ‍िए। चंद्रयान-3 तीन में एक लैंडर, एक रोवर और एक प्रॉपल्सन मॉड्यूल लगा हुआ है. इसका कुल भार 3,900 किलोग्राम है. चंद्रयान के रोवर और लैंडर के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चंद्रयान-3 के लैंडर का नाम 'विक्रम' और रोवर का नाम 'प्...

Instagram par follower kaise badhaye without app

दोस्तों क्या आप अपने Instagram Profile पर Real follower बढ़ाना चाहते हैं, अगर आपका जवाव हाँ हैं, तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े | क्योंकि आज का यह पोस्ट Instagram par follower kaise badhaye आपके लिए बहुत फायेदेमंद होगा,


अगर आपको Instagram पर instagram par follower kaise badhaye without app जानना चाहते हैं तो तो नीचे Steps के माध्यम से बताई गई जानकारी को अच्छे से Follow करें
1. अपने Instagaram Account को प्रोफ़ेशनल अकाउंट में बदले

आपको बता दे की Instagram के Normol Account से आप अपने Instagaram Account पर कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स नहीं बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने Instagram Account को इंस्टाग्राम प्रोफेसनल अकाउंट में बदलना होगा।
इसके लिए आपको अपने Instagram के सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करके Switch To professional account के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका साधारण इंस्टाग्राम अकाउंट Professional account में बदल जाएगा। अगर आप इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Guide Video को देख सकते हैं। जिसमें Instagram का Normol Profile को professional account के बारे में बताया गया है।
2. एक ही कैटेगरी पर कंटेंट बनाए

इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाने का दूसरा तरीका है को आपको एक ही Category पर पोस्ट डालना हैं। इससे आप एक टारगेटेड ऑडियंस तक अपना पहुंच बना जाएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपके ऑडियंस हमेशा आपके नए नए पोस्ट का इंतजार करेगी।

मैं आपसे बता दू की केवल इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने से कुछ नहीं होगा , वो तो आप कुछ पैसे देकर भी कर सकते हैं , जैसा कि आज के समय में Bollywood celebrities कर रहे हैं। लेकिन ऐसे फॉलोअर्स का कुछ फायदा नहीं होगा होगा।

क्योंकि भले है लोग आपको फॉलो कर ले लेकिन आपके किसी भी पोस्ट को Like नहीं करेंगे और ना ही Comment करेंगे।

इसलिए आपको शुरुआती समय में किसी एक ही कैटेगरी पर अपना इंस्टाग्राम। अकाउंट बनाना होगा। हालांकि जब आपका इंस्टाग्राम पेज या अकाउंट फेमस हो जाए तब आप बहुत सारे कैटेगरी पर काम कर सकते हैं। लेकिन शुरुआत में आपको किसी एक ही कैटेगरी पर काम करना चाहिए।
हमें शुरुआती समय में Instagram पर Followers बढ़ाने के लिए किसी एक ही कैटेगरी पर पोस्ट क्यों डालना चाहिए चलिए इस बात को हम आपको उदाहरण के साथ समझाते हैं।

मान लीजिए मैंने एक इंस्टाग्राम पर एक पेज बनाया और उसपर टेक्नोलॉजी से सबंधित कंटेंट (जैसे Reels, Photos, etc) Upload करने लगा । अब यहां पर मैंने 10 हजार इंस्टाग्राम फॉलोअर्स भी बढ़ा लिए, अब मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट भी अच्छा चल रहा है और लोग मेरे द्वारा पब्लिश किए गए कंटेंट को भी लाइक कर रहे हैं।
लेकिन मैं अब उन्हें खाना बनाने के बारे में सीखा रहा हूं। अब इसके बाद मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट का Growth पुरी तरह से रुक जाएगा। और मेरे फॉलोअर्स भले ही 10 हजार हैं लेकिन मेरे पोस्ट पर लाइक 50 भी नहीं आएगा। इसलिए आपको शुरुआती समय में किसी एक ही कैटेगरी पर इंस्टाग्राम पर कंटेंट डालना चाहिए

3. अपने इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेंट डाले

आपने सुना होगा कि आज कल के लोगो को हर चीज Quality में चाहिए, इसलिए Instagram पर Followers बढ़ाने का हमारा तीसरा कदम हैं की हमें अपने इंस्टाग्राम पर Quality Content को पब्लिश करना होगा , अब बहुत सारे लोग क्वालिटी कंटेंट का मतलब ही नहीं समझ पाते हैं।
Quality Content का मतलब समझे
आपका डाला गया पोस्ट HD Quality में होना चाहिए
आपके कंटेंट में सच्चाई होना चाहिए
आपके कंटेंट का डिजाइन तथा लूक अच्छा होना चाहिए
आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को मदद मिले
आपका कंटेंट इंस्टाग्राम के नीतियों का पालन करना चाहिए

4. रेगुलर पोस्ट पब्लिश करे

चाहे आप Youtube पर Subscriber बढ़ाना चाहते हैं या आप इन्स्ताग्राम पर अपनी Followers बढ़ाना चाहते हैं, हर जगह आपको रेगुलर यानि नियमित रूप से अपने कंटेंट को अपलोड करना होगा।

तब ही आपको एक Best result मिलेगा, मैंने कई सारे लोगो से बात की हैं जिनके Instagram page पर 1 या 2 मिलियन से ज्यादा Followers हैं ‘ उनसे जब मैंने की भाई लोग Instagram par follower kaise badhaye तो उन्होंने ऊपर बताये गए तरीको के यह भी कहां
हमें अपने instagram profile पर followers बढानें के लिए Regular पोस्ट अपलोड करना चाहिए, कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कुछ पोस्ट Publish कर देते हैं।

पर जब उनके Instagram पर Follower नहीं बढ़ता हैं तो वो पोस्ट Publish करना छोड़ देते हैं लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से हमारे Instagram Account पर Negative असर पड़ता हैं जिसके कारन कभी कभी हमारे Instagaram Account का Follower नहीं बढ़ता हैं |

5. अपने Instagram Account पर Reels पब्लिश करें

आपको बता दे की जिस प्रकार Youtube पर Youtube Shorts ज्यादा वायरल होता हैं ठीक उसी प्रकार Instagram पर Instgaram Reels सबसे ज्यादा वायरल होता हैं,

6. पोस्ट में #Hashtag का इस्तेमाल करें

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने पोस्ट में #hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए, दरसअल hashtag का इस्तेमाल करने से आपका पोस्ट टारगेटेड ऑडियंस तक पहुंचता हैं। जिससे आपके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स तेजी से बढ़ने लगते हैं।

7. अपने इंस्टाग्राम पर Story को पब्लिश करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताए गए तरीके को तो फॉलो करना ही चाहिए , और आपको इस तरीके को भी अपनाना चाहिए। यानी अगर आपको बहुत जल्द ही अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं । तो आपको अपने इंस्टाग्राम पर Story का उपयोग सबसे ज्यादा करनी चाहिए।

8. आपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लोकेशन को एड करें
आपने देखा होगा कि जब हम इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट को पब्लिश करने के लिए तैयार करते हैं तो वहां पर हमें Location का ऑप्शन मिलता है। आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल एक जगह के ऑडियंस को टारगेट करने k लिए कर सकते हैं।

9. अपने इंस्टाग्राम से संबधित दूसरे पेज के पोस्ट पर लाइक कमेंट करे
यह इंस्टाग्राम का एक अलोगोरिथम हैं जो बहुत लोग नहीं जानते हैं। लोगो को लगता है कि अगर हम अपने कंपटीटर के इंस्टाग्राम अकाउंट के किसी पोस्ट पर लाइक , या कमेंट करेंगे तो ऐसे में तो हमारी वैल्यू गिर जाएगी। और हमारे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी नहीं बढ़ेंगे।
लेकिन दरसअल होता इसका उल्टा है, जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज के किसी पोस्ट पर लाइक या कमेंट करते हैं तो इससे इंस्टाग्राम के Ranking Factor आपके इंस्टाग्राम अकाउंट या पेज को एक बहुत अच्छा Boost देता है।

इससे होता यह हैं कि जब आप अपने कैटेगरी से सबंधित किसी दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइक या कमेंट करते हैं, तो उस इंस्टाग्राम पेज को जितने लोग फॉलो किए रहते हैं उन तक आपका पोस्ट बहुत जल्दी पहुंच जाता है।

ये जो तरीका मैंने आपको बताया हैं यह मैंने खुद के अनुभव से बताया हैं आपको पूरे इंटरनेट पर कहीं भी तरीका नहीं मिलेगा।


Comments

Popular posts from this blog

Motivational Status in Hindi | 1000+ मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

50+Psychology Facts in Hindi जो देंगें आपको पॉजिटिव थॉट्स