चंद्रयान-3, भारत का चंद्रमा लैंडर और रोवर

Image
चंद्रयान-3 का लॉन्च शुक्रवार को सफ़लतापूर्वक पूरा हो गया है. Chandrayaan-3 Project Details: चंद्रयान-3 के साथ भारत ने एक बार फिर चांद की सतह पर पहुंचने की कोशिश शुरू की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी (ISRO) के वैज्ञानिक 14 जुलाई 2023 की दोपहर खुशी से झूम उठे। श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से चंद्रयान-3 को लॉन्च किया गया। ISRO का पिछला मून मिशन 'चंद्रयान-2' आखिरी दौर में फेल हो गया था। चंद्रयान-3 को पिछली गलतियों से सबक लेकर डिजाइन किया गया है। चांद पर सफल लैंडिंग के साथ ही भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा। अब तक केवल अमेरिका, रूस और चीन ही चांद पर सॉफ्ट लैंडिंग कर पाए हैं। ISRO ने चंद्रयान-3 को कई तरह के टेस्‍ट से गुजारा है ताकि चंद्रयान-2 जैसी चूक न होने पाए। चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट से जुड़ी हर बात 5 पॉइंट्स में समझ‍िए। चंद्रयान-3 तीन में एक लैंडर, एक रोवर और एक प्रॉपल्सन मॉड्यूल लगा हुआ है. इसका कुल भार 3,900 किलोग्राम है. चंद्रयान के रोवर और लैंडर के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चंद्रयान-3 के लैंडर का नाम 'विक्रम' और रोवर का नाम 'प्...

Pathan movie story


=प्रतिबंध==
   शाहरुख़ ख़ान की फिल्म "पठान" को भारत मे प्रतिबंध करने के लिए अनेक मामले दर्ज़ हो रहे है ।
  सबसे मुख्य मामला "बेशरम रंग" के गाने मे दीपिका पादुकोण का हिंदू धर्म में भगवा रंग को पहन कर अश्लील तरह के पोज़ के करण मामला और गंभीर हो ता जा रहा है । दीपिका पादुकोण का हिज़ाब का सपोर्ट करना फिर बिकनी पहन कर अश्लील कार्य करना आपत्तिजनक है । इसी बीच इस पर भी बाते हो रही हे कि शाह रुख खान पाकिस्तान को पैसा देते क्यो है ? क्या भारत मे गरीब या भुखमरी नहीं है ?
    इनको एक बार अमेरिका के एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान इनकी पेंट तक उतार ली गई थी । जो इनके और इनके फैंस के लिए शर्मिंदगी की बात है । रोमांस के किंग खान ने इस गाने के शूट के पहले कोई आपत्ति नहीं दिखाई । इन्होने ट्विटर पर पोस्ट किया था , की यदि पठान फिल्म फ्लॉप हुई तो वो अपना घर बेच देंगे अथवा भारत का त्याग कर दुबई या पाकीस्तन मे चले जाएंगे । यह घोषणा उन्होंने मूवी के फ्लॉप होने के दर से की थी ।

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लंबे समय के बाद एक बार फिर फिल्म `पठान` से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. अब इस फिल्म की कहानी कर दी गई है.
पठान एक आगामी 2023 भारतीय हिंदी भाषा की जासूसी फिल्म है जिसे सिद्धार्थ आनंद द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और आदित्य चोपड़ा द्वारा उनके बैनर यश राज फिल्म्स के तहत निर्मित किया गया है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स पर आधारित इस फिल्म में शाहरुख़ ख़ान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम हैं।[1] यह एक था टाइगर (2012), टाइगर जिंदा है (2017) और वॉर (2019) के बाद स्पाई यूनिवर्स में चौथी किस्त है। यह यशराज फिल्म्स की सबसे महंगी परियोजना है।[2] यह फिल्म वाईआरएफ की पहली डॉल्बी सिनेमा रिलीज है और पहली बॉलीवुड फिल्म है जिसे पूरी तरह से आईमैक्स कैमरों के साथ शूट किया गया है।
पठान
निर्देशक -सिद्धार्थ आनन्द
निर्माता -आदित्य चोपड़ा
लेखक-सिद्धार्थ आनन्द,Suresh Nair
अभिनेता-शाहरुख़ ख़ान,दीपिका पादुकोण
जॉन अब्राहम,
सिद्धांत -घेगडमल
संगीतकार-विशाल-शेखर
छायाकार-Benjamin Jasper
स्टूडियो-यश राज फिल्म्स
प्रदर्शन तिथि(याँ)
25 जनवरी 2023
देश-भारत
भाषाHindi,Telugu,Tamil

Comments

Popular posts from this blog

Motivational Status in Hindi | 1000+ मोटिवेशनल स्टेटस हिंदी में

50+Psychology Facts in Hindi जो देंगें आपको पॉजिटिव थॉट्स