Best Motivational Quotes in Hindi
स्वागत है दोस्तों आज की यह पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं कुछ ऐसी बातें जिसे जानकर आप मोटिवेट तो नहीं होंगे लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि जिंदगी क्या होती है और जिंदगी में आने वाले दुविधाओं से सामना करना हमें ही पड़ता है। इससे मुकर जाना हमारे बस में नहीं है यह जिंदगी की एक पड़ाव है जिसे हर किसी को गुजर ना होता है।
यदि आप नहीं जानते तो बने रहिये इस लेख के अंत तक क्योकि यहाँ पर हम बेस्ट मोटिवेशन फैक्ट के बारे में जानकारी देने वाले है, आईये जानते है, 100+ Motivation facts in hindi के बारे में।
100+ Motivational Facts in Hindi – 100+ प्रेरणा फैक्ट्स हिंदी में
100+ Motivational Facts in Hindi (01 – 10)
1.हम लोग हमारी लाइफ के लगभग 25 साल सोने में गुजार देते है।
2.एक सिगरेट पीने से आदमी की लाइफ लगभग 11 मिनट कम हो जाती है।
3.एक इंसान अपने पूरे जीवन में लगभग ढाई लाख बार जंभाई लेता है।
4.अगर कोई आदमी रात को 7 घंटे से कम सोता है, तो उसके जीने की आस कम होने लगती है।
5.इस संसार में अगर हर आदमी अपने हाथ अच्छे से धोए तो लगभग दस लाख लोग की जान एक साल के अंदर बच जाएंगी।
6. प्यार से बड़ा कुछ नहीं है।
7. जिंदगी में अगर सफल होना चाहते हो तो अकेला चलने से न डरो।
8. भाग्य का भ्रम तब गायब हो जाता है जब हम चीजों को वैसे ही देखना शुरू कर देते हैं जैसे वे वास्तव में हैं।
9. इस दुनिया में चैन से जीना चाहते हो तो एक बात हमेशा याद रखना- “लोग आपको पसंद तब करते हैं, जब आपको पसंद और नापसंद से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
10. जब आप वह काम करना चाहते हैं जो अब तक किसी ने नहीं किया, एक बार यह इच्छा आपके दिल से आ जाए, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, वह इच्छा आपके शरीर का उपयोग करके कुछ भी कर देगी।
100+ Motivational Facts in Hindi (11 – 20)
11.एक आदमी की त्वचा अपने पूरे जीवन में लगभग 800 से 900 बार बदलती है।
12.ऐसे लोग जो नॉनवेज खाते है वो लोग अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 7000 जानवरों को खा जाते है।
13.एक रोचक तथ्य यह भी है की पुरुष अपनी लाइफ के एक साल के समय को सुंदर औरतों को देखने में बर्बाद कर देते है।
14. बदलाव से कभी ना डरे जितना आपको रहे हो उससे लाखों ना वेदर आपको मिलता है।
15.हर एक वस्तु से पहले, तैयार होना सफलता का रहस्य है।
16.अनुशासन सेना की आत्मा है, ये छोटी संख्या को भयंकर बना देती है,
17.कमजोरों को सफलता एवं सब ही को सम्मान दिलाती है.
18.पुरे आस्था के साथ खुद सपनो की तरफ बड़ो
19.वही जीवन जियो जिसकी कल्पना आपने की है।
जब हमारा फोकस लक्ष्य पर नहीं होता।
20.इंतज़ार करना बंद करो क्योंकि सही वक़्त कभी नहीं आता।
100+ Motivational Facts in Hindi (20 – 30)
21. जिसने खुद को वश में कर लिया है,
22.उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते।
23.सिर्फ खड़े होकर जल देखने से तुम नदी नहीं पार कर सकते।
24.जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते, वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
25- हसरत से जो सब कुछ हासिल हो जाता तो दुनिया में आज इतनी कमियां नहीं होती।
26- एक हार नहीं हरा सकती तुझे, एक डर नहीं डरा सकता तुझे, बस एक वार करने है अचूक एक वार और जिता सकता है तुझे।
27- हार उसके सपनों को क्या हराएगी जिसकी ज़िन्दगी जीत के लिए ज़िंदा है।
28- हद कर दे इस से पहले की ये हालात तेरे हाथों से निकल कर कहीं दूर चले जाए।
29- चलता रह उम्मीद ,मत छोड़ तुझे जीत ज़रूर मिलेगी तू बस ज़िद्द मत छोड़।
30- सपने सच हो जाते हैं अगर आँखे सोते वक़्त भी बस जीत के इंतज़ार में खुली रहती है।
100+ Motivational Facts in Hindi (31– 50)
31- वक़्त चल रहा है पर अभी दूर नहीं गया, कहीं चल कर दूर न चला जाए इस से पहले तू उसे पकड़ ले।
32- क़दम लड़खड़ाते रहे मंज़िल की राह में, पर ज़िद्द के सहारे वो रही मंज़िल कहते हुए मंज़िल तक पहुंच ही गया।
33- भीड़ के साथ कभी मत चलना क्यूंकि वो तो खुद नहीं जानते की वो कहाँ जा रहे हैं।
34- पलकें चैन नहीं लेती हौसलों के पंख फड़फड़ा रहे हैं, लगता है अब वक़्त आ गया है फलक को छू कर दिखाने का।
35- कोई फायदा नहीं घमंड करने का महंगे जूते पर, अगर चल ननहीं सकता तू अपनी मंजिल तक अपने बलबूते पर।
36- मानता हूँ मन्नत इतनी आसानी से पूरी नहीं होती, पर मैने भी तो पूरी जान से ज़िद्द पकड़ रखी है।
37- बहानों का वक़्त गया, अब वक़्त है पसीना बहाने की।
38- ज़बान हालांकि तेज़ चलती है पर जज़्बा जीत का तेज़ भी चलता है और दूर तक भी चलता है।
39- वक़्त लगता है हमेशा वजूद बनाने में, याद रखना रातों-रात किसी का नाम नहीं बनता।
40- कौन सफल हुआ ये सबको पता लग जाता है, उसने मेहनत कितनी की ये किसी को कानों कान खबर तक नहीं होती।
41- कुछ अलग बात होनी चाहिए सफल होने के लिए तुम्हारे अंदर, याद रखना हर हीरा कोहिनूर नहीं कहलाता।
42- मत छोड़ जज़्बा जीत का ना छोड़ इस सब्र को, जीत तेरी ही होगी बस थोड़ा सा सब्र रख।
43- याद रख हाथ की लकीरों के सहारे बैठे-बैठे तेरे हाथ कुछ नहीं आएगा।
44- बनाते रहोगे जब तक बहाने, अपने सपनों के आशियाने से तब तक दूर ही रहोगे।
45- कर लो मुसीबत का सामना अभी वक़्त है, वक़्त बीत जाएगा तो बिना कोशिश के ही हार का सामना करना पड़ेगा।
46- लगा लगन कर मेहनत जी जान से, भरोसा रख खुद पर एक दिन तेरा परचम भी लहराएगा शान से।
47-अपने सपने ऐसे सच कर दिखाओ, की तुमसे मिलना किसी का सपना बन जाए।
48- असफल से सफल होने तक का सफर थोड़ा लम्बा होगा, इसलिए जब निकलो तो अपने बस्ते में सब्र थोड़ा ज्यादा रखना।
49- लोगों की खामखा की बातों की परवाह मत क,र कामियाब होने के लिए बेपरवाह होना पड़ता है।
मोटिवेशन लाइन फॉर लाइफ
50- जब कामियाब हो जाओ तब पैर घमंड के ज़मीन पर रखना, पर खुशियों के कालीन पर सैर हवा की करना।
100+ Motivational Facts in Hindi (1 – 20)
1. बस जिंदगी में इतने बड़े बन जाओ कि लोग आपको block नहीं search करें।
2. अपने दिमाग को साफ करने का एकमात्र तरीका वास्तविकता से जुड़े रहना है।
3. जीवन के सफर में एक बात हमेशा याद रखना, अच्छे लोगों के साथ बुरा भी अच्छे के लिए अच्छा होता है।
4. इस दुनिया में खुश रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि “आप जीवित हैं !”
5. जीवन में जब भी कोई कठिनाई आता है तो इंसान जिंदा रहने से घबराता है। लेकिन एक नजर फूलों के तरफ तो देखो हजारो कांटों के बीच रहकर भी एक फूल मुस्कुराता है।
6. प्यार से बड़ा कुछ नहीं है।
7. जिंदगी में अगर सफल होना चाहते हो तो अकेला चलने से न डरो।
8. भाग्य का भ्रम तब गायब हो जाता है जब हम चीजों को वैसे ही देखना शुरू कर देते हैं जैसे वे वास्तव में हैं।
9. इस दुनिया में चैन से जीना चाहते हो तो एक बात हमेशा याद रखना- “लोग आपको पसंद तब करते हैं, जब आपको पसंद और नापसंद से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
10. जब आप वह काम करना चाहते हैं जो अब तक किसी ने नहीं किया, एक बार यह इच्छा आपके दिल से आ जाए, तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, वह इच्छा आपके शरीर का उपयोग करके कुछ भी कर देगी।
100+ Motivational Facts in Hindi (11 – 20)
11. भाड़ में जाये दुनियादारी, हम तो करेंगे अपने जीत की तैयारी।
12. अपने विचारों को नियंत्रित करना सीखें या आपके विचार आपको नियंत्रित करेंगे।
13. परखता तो वक्त है, कभी हालात के रूप में तो कभी मजबूरियों के रूप में। भाग्य तो बस आपकी काबिलियत देखता है।
14. जैसे ही आप खुद को महत्व देने लगेंगे, दुनिया आपको महत्व देने लगेगी।
15. दर्द सबके एक जैसे हैं, मगर हौसले अलग-अलग है। इस दर्द में कोई हताश होकर बिखर जाता है तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है।
16. अगर आप उस शख्स की तलाश कर रहे हैं जो आपकी जिंदगी बदल देगा तो आईने में देख लें।
17. जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है, वरना खराब खिलाड़ी के साथ तो आप भी खेलना पसंद नहीं करते।
18. अगर आप हारने से नहीं डरते तो कोई आपको कभी नहीं हरा सकता।
19. जितना कठिन संघर्ष होगा जीत उतना ही शानदार होगा। इसलिए जीवन की कठिनाइयों से दूर भागने के बजाय उनका डंटकर सामना करें।
20. जो व्यक्ति यह सब जानता है कि मैं क्यों और क्या कर रहा हूं और कैसे करना है, उसे कोई नहीं रोक सकता।
100+ Motivational Facts in Hindi (21 – 30)
21. जिंदगी खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता, बल्कि हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार कर रही होती है।
22. जो अपना विचार नहीं बदल सकते, वे कुछ भी नहीं बदल सकते।
23. आप किसी दूसरे के पीछे अपना समय बर्बाद मत करो, कोई आपका जीवन भर साथ नहीं देने वाला है। यकीन न हो तो किसी के जनाजे में चले जाना। अंतिम मुलाकात होते हुए भी लोग कंधे बदल-बदल कर अर्थी ले जाते हैं।
24. आप अपने सभी सवालों के जवाब हैं।
25. जब तक तुम फैसले लेने से डरते रहोगे तब तक आपके जिंदगी का फैसला दूसरे लोग लेते रहेंगे।
26. सफलता हमेशा आपको अकेले में गले लगाती है, लेकिन असफलता आपको हमेशा जनता के बीच थप्पड़ मारती है और यही जीवन है।
27. किस्मत का तो पता नहीं लेकिन मेहनत आपको एक दिन कामयाब इंसान जरूर बना देगी।
28. हमेशा याद रखें, आप अपनी समस्याओं से बड़े हैं।
29. कोई भी लक्ष्य इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता है, हारता तो वो है जो लड़ता नहीं है।
30. आप जो सोचते हैं उसके बारे में बहुत गंभीर न हों, यह सिर्फ एक दृष्टिकोण है।
100+ Motivational Facts in Hindi (31 – 40)
31. जब जितने का जुनून होता है तो हारने का डर नहीं होता।
32. लाइफ में सफलता अनुभव से आती है, अनुभव बुरे अनुभवों से आता है।
33. इससे पहले कि आपकी बुरी आदतें आपको खत्म कर दें इससे पहले आप उसे खत्म कर दें।
34. जीवन आपका इंतजार कर रहा है, अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
35. जब लोग आपसे खफा होम लग जाये तो समझ जाएं कि आप बिल्कुल सही राह पर है।
36. लाइफ का यह एक फैक्ट है की जब तक आप लाइफ में कुछ नहीं बदलेंगे, तब तक आपके लाइफ में कोई बदलाव नहीं आएगा।
37. मुश्किल हमेशा बेहतरीन लोगों के नसीब में आता है क्योंकि वे लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं।
38. हमारा बायोलॉजिकल शरीर बंदरों का ही प्रजाति है।
39. अगर जिंदगी में सफल होना है तो पैसों को हमेशा अपनी जेब में रखना दिमाग में नहीं।
40. सोमवार ऐसा दिन है जब सबसे ज्यादा हार्ट अटैक आते हैं। इसका कारण छुट्टी के बाद काम करने का तनाव होता है।
100+ Motivational Facts in Hindi (41 – 50)
41. कदमों की रफ्तार भले ही धीमी हो लेकिन खुद के दम पर होना चाहिए।
42. विटामिन की गोलियां खाने वाले लोगों को दिल से जुड़ी बिमारियां और कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
43. जो व्यक्ति खुद पर काबू करना सीख गया समझ लो वो जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है।
44. आपके खुश रहने से आपके दिल को बिमारियों का ख़तरा कम हो जाता है।
45. अकेले होना और अकेले रोना कई बार इंसान को बहुत मजबूत बना देता है।
46. लाइफ का यह एक फैक्ट है की जब तक आप लाइफ में कुछ नहीं बदलेंगे, तब तक आपके लाइफ में कोई बदलाव नहीं आएगा।
47. दुनिया के सबसे मशहूर कॉमेडियन चार्ली चैपलिन ने कहा था कि आईना इंसान का सबसे खास दोस्त है, क्योंकि एक आईना ही है जो आपको दुखी देखकर कभी खुश नहीं होता।
48. 70 लाख मनुष्य मैं से केवल 1 व्यक्ति ही 110 साल से ज्यादा जीवन जी पाता है।
49. किसी भी काम में सफल होना चाहते हैं तो उसको अंतिम समझकर करें। एलन मस्क ने सबकुछ खोकर भी SpaseX को सफल बनाने के लिए अंतिम प्रयास किया था।
50. पुरे विश्व भर में 80 % मनुष्य हर दिन Rs. 700 से भी कम में अपना गुज़ारा करते है।
100+ Motivational Facts in Hindi (51 – 60)
51. ये जिंदगी है जनाब यहाँ बादाम खाने से जितना अक्ल नहीं आती उतना धोखा खाने से आती है।
52. हमारा दिमाग 75% से ज्यादा पानी से बना होता है।
53. जीवन में गिरना भी बहुत जरूरी होता है ताकि आपके पास उठने के अलावा और कोई option ही न बचें।
54. कोरोना एक साधारण फ़्लू हैं, विश्वास नहीं हो रहा हैं ना? – सत्य कड़वा होता है।
55. अगर आप सही हो तो उसे सही साबित करने की कोशिश मत करो। बस हमेशा सही बने रहो वक्त खुद ही समय पर गवाही दे देगा।
56. मानव शरीर की त्वचा पर धरती पर रहने वाले कुल जीवों से भी अधिक जीव रहते है।
57. गुलामी की इतनी भी आदत न पालो कि आप अपनी ताकत ही भूल जाओ।
58. आपके द्वारा प्राप्त की गयी नियमित उपलब्धियां आपको बड़ी उपलब्धियों से भी ज़्यादा ख़ुशी देती हैं।
59. एक बात हमेशा याद रखना “हर काम आसान होता है, बस आपके अंदर उसे करने का जुनून होना चाहिए।”
60. रोज़ाना तीन घंटों से भी अधिक एक जगह पर बैठने से आपकी जीवन प्रत्याशा के तीन साल कम हो जाते हैं।
100+ Motivational Facts in Hindi (61 – 70)
61. हर बात दिल पर लगाओगे तो रोते रह जाओगे, इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीख जाओ।
62. आपका दिमाग पूरी ज़िंदगी में 10 लाख करोड़ बिट्स सूचना जमा कर लेता है।
63. ज्यादा बोलने पर लोग आपकी कद्र करना भूल जाते हैं। इसलिए एक बात याद रखना “आप जितना कम बोलेंगे लोग आपको उतना ही सुनना चाहेंगे।”
64. एक सर्वे में पता चला है थकने के बाद लोग ज्यादा ईमानदार हो जाते हैं।
65. असली मजा तो अपनी पहचान बनाने में होती है, वरना दूसरों की परछाई बनने पर तो कोई शक्ल भी नहीं देखता।
66. जो लोग जरूरत से ज्यादा सोते हैं उनका मन और ज्यादा सोने को करता है।
67. बात आदर और संस्कार की होती है वरना जो दूसरों की सुन सकता है वो दूसरों को सुना भी सकता है।
68. खाते समय अगर आपकी लार आपके भोजन के साथ नहीं मिल पाती है तो आप भोजन का स्वाद महसूस नहीं कर पाएंगे।
69. जो लोग अंदर से मर जाते हैं अक्सर वहीं लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं।
70. लगभग हम अपने जिंदगी के 25 साल केवल सोने में गुजार देते हैं ।
100+ Motivational Facts in Hindi (71 – 80)
71. मन में जब भी हार मानने का सवाल आये एक बात याद जरूर करना “अभी तो मुझे कई लोगों को गलत साबित करना है।”
72. दौलत तो विरासत में मिल जाएगी लेकिन पहचान तो अपने दम पर ही बनानी पड़ेगी।
73. एक सिगरेट पीने से आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम हो जाते हैं, लेकीन दिल्ली जैसे शहरों में रहना दिन के 26 सिगरेट पीने के बराबर है।
74. सफलता की आदत बना डालो वरना वक्त थोड़ा सा भी साथ क्या छोड़ेगा लोग आपके काबिलियत पर ही शक करना शुरू देंगे।
75. जो मेंटली स्ट्रांग होते हैं उन्हें सक्सेस के सिवाय किसी और चीज की लत जल्दी नहीं लगती।
76. कभी अपने सपने के बारे में लोगों को मत बताओ, बल्कि उसे पूरा करके दिखाओ क्योंकि लोग सुनना कम देखना अधिक पसंद करते हैं।
77. जीवन में सबसे अच्छी और सबसे बेकार वस्तु का नाम है – स्मार्टफोन।
78. अपने बेटी को कभी चांद जैसा मत बनाइये बल्कि उसे तो सूरज के जैसा बनाइये, ताकि किसी के घूरने से पहले उसका नजर झुक जाए
79. जीवन में जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है, वह आपका स्वस्थ शरीर है। बिना स्वस्थ शरीर के किसी भी चीज की कल्पना करना बेकार है।
80. अगर बुरे लोग किसी के समझाने से जल्दी समझ जाते तो बांसुरी बजाने वाले कृष्ण को महाभारत कराने की जरूरत नहीं पड़ती।
100+ Motivational Facts in Hindi (81 – 90)
81. अपने दुःख से कभी हार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि क्या पता किस समस्या या दुःख के अंदर आपकी महान शुरुआत छिपी हुई हो। एक बात हमेशा ध्यान रखें हर अंधेरे के पीछे उजाला जरूर आता है।
82. जो जितना प्रश्न करता है, वह उतना ही ज्यादा बुद्धिमान होता है।
83. जीवन में कभी भी किसी को बेकार नहीं समझना चाहिए, क्योंकि बंद पड़ी घड़ी भी दिन में दो बार सही टाइम बताती है।
84. इस जीवन में सुख और दुःख एक सिक्के के दो पहलु हैं। और ये सभी के जीवन में होता है।
85. कभी भी अपने बच्चों की बुराई या बेइज्जती सबके सामने नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपके बच्चे सुधरने के बजाय और बिगड़ते हैं। एक बात और सुधरना आपके बच्चे को है किसी और कोई नहीं।
86. इस समय लाइफ के बारे में कुछ सीखने सबसे का बेस्ट और फ्री तरीका है यूट्यूब से सीखना।
87. जब कोई आपकी बुराई करता है तो आप दुःखी होते हैं और जब कोई आपका तारीफ करता है तो आप खुश होते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आपके जीवन का स्विच किसी और के हाथ में है। इसलिए खुश रहना चाहते हो तो इन सबसे जल्दी छुटकारा पा लो।
88. मेहनत तो बहुत लोग करते हैं लेकिन सफलता उन्ही को मिलती है जो सही दिशा में मेहनत करते हैं।
89. यदि आपको अपने आप पर विश्वास है तो फिर दुनिया की कोई भी ताकत आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।
90. पेड़ पर बैठा पक्षी कभी भी पेड़ का डाल हिलने से नहीं डरता है क्योंकि पंक्षी को डाल पर नहीं अपने पंखों पर भरोसा होता है।
100+ Motivational Facts in Hindi (91 – 100)
91. न कभी Ex के पीछे भागो और न कभी Next के पीछे भागो। भागना ही है तो अपने Best के पीछे भागो वरना लोग आपको Waste समझने लगेंगे।
92. बहुत लोग ज्यादा काम करने के लिए अपने नींद से कंप्रोमाइज करते हैं मेरी तरह, लेकिन कम सोने से भी आप ज्यादा काम नहीं कर सकते।
93. देखा हुआ सपना हमेशा के लिए सपना ही रह जायेगा। अगर उसे पूरा करने के लिए कोशिश नहीं किया जाए।
94. जिस काम को करने में आपका मन नहीं लग रहा हो समझ लीजिए कि उसी काम को करने से आपको सफलता हासिल होगी।
95. शीशे के सामने खुद को देखते हुए बोलना हमें मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।
96. खुद को हमेशा खरा सोना जैसा बनाइये ताकि नाली में गिरने पर भी उसके कीमत में कोई बदलाव नहीं हो।
97. जब व्यक्ति किसी बात पर रोना शुरू करता हैं, तो वो और भी रोने वाली पुरानी बातों को याद करता है, जिसकी वजह से और ज्यादा रोने लगता है।
98. आज की गंवाई हुई नींद आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगा।
99. इस समय लाइफ के बारे में कुछ सीखने सबसे का बेस्ट और फ्री तरीका है यूट्यूब से सीखना।
100. जिंदगी में इतने काबिल बन जाओ की अपने बारात में किसी दूसरे की कार ले जाने की आवश्यकता न पड़े।
100+ Motivational Facts in Hindi (101 – 110)
101. कभी कोशिश करते हुए हार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि दुनिया नतीजों का इनाम देती है कोशिशों का नहीं।
102. विरासत के दौलतमंद क्या जाने मेहनत का नशा, जिंदगी तो उसे कहते हैं जो खुद के दम पर जी जाती है।
103. ब्रेकअप हो जाने पर सबसे ज्यादा दुःख 18 से 20 वर्ष के लोगो में होता है।
104. जीत हासिल करना हो तो अपनी काबिलियत बढाओ वरना किस्मत की रोटी तो कुतों को भी मिल जाता है।
105. लाइफ में जितना हम गलतियां करके सीखते हैं उतना कहीं और नहीं सीखते हैं ।
106. जिंदगी में ऐसा भी वक्त आएगा जब तुमको लगेगा कि सबकुछ खत्म हो गया। लेकिन एक बात याद रखना मेरे दोस्त आपके इतिहास रचने का समय शुरू होने ही वाला है।
Comments